Friendship Day Sms In Hindi ! Hindi Friendship Sms ! Sms In Hindi
Friendship Day Sms In Hindi ! Hindi Friendship Sms ! Sms In Hindi ! Hindi Sms ! Friendship Hindi Sms Friendship Day SMS, Friendship SMS, Friendship Day Funny SMS Collection, Friendship Day Messages, Friendship Day Quotes, FREE SMS, Friendship SMS, SMS Messages, Text SMS , Friendship Day SMS in Hindi for orkut
तुम्हारी दोस्ती तुम्हारी वफ़ा ही काफी है,
तमाम उम्र ये आसरा ही काफी है,
जहाँ मिलो मिल के मुस्कुरा देना,
जेने के वास्ते ये आसरा ही काफी है
तेरी दुरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर वक्त याद आने लगा,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त,
तू दिल के खयालो म और भी करेब आने लगा .....
कभी कभी इन आँखों मैं नमी से होती है
कभी कभी इन होंतो पे हँसी सी होती है
ऐ दोस्त वोह तुम्ही हो जिससे मेरी जिंदगी, जिंदगी सी होती है
मनन में आपके हर बात रहेगी,
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेगी,
चाहे हम भुलादे ज़माने को,
मगर आपकी ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी…
हर फूल खुबसूरत नही होता,
हर पठार हिरा नही होता,
दोस्त दोस्ती देख केर करना,
हर दोस्त हमसा नही होता।
दोस्त वोही है जो आपको आपना मान सके
आपके हर गम को बिन कहे जान सके
आप चल रहे हो तेज़ बारिश में
फिर भी पानी में आपके आंसू पहचान सके
हम अपनी दोस्ती को यादो में सजायेंगे
दूर रहकर भी बंद आँखों में नज़र आएंगे
हम कोई वक्त नही जो बीत जायेंगे
जब याद करोगे तब चले आयेंगे
महक दोस्ती की किसी इबादत से कम नही होगी
सिर्फ़ इश्क पर ये दुनिया ख़त्म नही होगी
अगर मिल जाए हम और आप तो ये दुनिया
किसी जन्नत से कम नही होगी
इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में ग़म ही ग़म मिलेंगे,
जहा दुनिया नज़र फेर लेगी,
उस मोर पे दोस्त तुम्हे हम मिलेंगे..
जिंदगी तो अंजन हो गई थी
मयुसिओं से घिर के हैरान हो गई थी
अचानक देखा हर तरफ़ खुसियन है,
हाँ तुम जैसे दोस्त से पहचान जो हो गई थी.
हर दुआ कबूल नही होती,
हर आरजू पुरी नही होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त हो,
उनके लिए तो धड़कन भी ज़रूरी नही होती.
निकलते है आंसू जब मुलाकात नही होती,
टूट जाता है दिल जब बात नही होती,
अपनी दोस्ती की कसम ओ मेरे दोस्त,
ऐसी साँस नही लेते जिसमे आपकी याद नही होती..
हम वो नही जो तुझे ग़म में छोड़ देंगे,
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे…
हम तो तेरे वो दोस्त हैं,
जो अगर तेरी सासें बंद हो,
तो अपनी सासें जोड़ देंगे…..
ये सफर दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा.
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिच्चादने का ग़म न होगा…
दोस्त दोस्त से खफा नही होता,
प्यार प्यार से जुदा नही होता.
भुला देना मेरी कमियों को,
क्यूंकि इंसान कभी खुदा नही होता…
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,
हमारे लिए तो जिंदगी है आप की दोस्ती।
Please Post your Friendship Day Special Sms with us
Be First To Comment
Post a Comment